बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, अब न्यूजीलैंड की बारी, जानें कब और कहां खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। इस सीरीज में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। बांग्लादेश को हराने के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की यह टेस्ट सीरीज भारत में ही खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 16 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 23 से 28 अक्तूबर तक पुणे में खेला जाना है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 1 नवंबर से 5 नवंबर तक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है, तो वहीं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। हाल ही में न्यूजीलैंड को श्रीलंका के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।

क्या कहते हैं आंकड़े

बात अगर दोनों टीमों के आंकड़ों की करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 62 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत को 22 मैचों में जीत मिली है, जबकि न्यूजीलैंड ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, दोनों टीमों के बीच 27 मैच ड्रॉ पर स्माप्त हुए हैं।

यहां देख सकेंगे मैच

फैंस इस सीरीज को स्पोर्ट्स 18 पर टीवी पर लाइव देख सकते हैं, जबकि मोबाइल पर इसे जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। स्मार्ट टीवी यूजर्स भी जियो सिनेमा ऐप के जरिए मैच का आनंद ले सकते हैं।

WTC क्वालीफाई के करीब भारत

कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को से हराने के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गई है। उसकी यह 11 मैचों में 8वीं जीत है, जबकि वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। भारत के इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की होम सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की अवे सीरीज खेलनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *