पिरान कलियर क्षेत्र में मिला गुलदार का शव, जांच में जुटा वन विभाग

रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बहरहाल वन विभाग की टीम गुलदार की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी गांव के ग्रामीणों को शमशान घाट के पास जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में गुलदार का शव दिखाई दिया। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लिया।
वन रेंजर विनय राठी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि धनोरी शमशान घाट के पास एक गुलदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद तत्काल वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत संदिग्ध लग रही है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *