बड़कोट में 7 मकान व 5 दुकानों में लगी भयानक आग

आग के कारण 4 गैस सिलेंडरों के फटने से मचा हड़कंप

उत्तरकाशी। जनपद के नगर पालिका बड़कोट में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास 7 मकान व 5 दुकानों में देर रात भीषण आग लग गई। जिससे घर और दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि इस आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन आग लगने पर नगर पालिका बड़कोट कस्बे में रातभर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। समय पर फायर सर्विस की गाड़ी नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि एक के बाद एक 4 गैस सिलेंडर फटने से दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आगजनी की सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद फायर सर्विस पहुंची। नौगांव व पुरोला से फायर सर्विस के वाहन आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन बड़कोट में मौजूद फायर सर्विस का वाहन खराब पड़ा है। फायर सर्विस के लेटलतीफी से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भीषण आगजनी की घटना के बाद रातभर आपदा से जुड़े अधिकारियों को फोन करते रहे, लेकिन अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया।
घटना के तुरंत बाद पुलिस, होमगार्ड व आईआरबी के जवान मौके पर पहुंचे। आगजनी की घटना में पांच लोगों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई गई। फिलहाल अग्निकांड की घटना में पीड़ित परिवारों ने अन्यत्र शरण ले रखी है। आग लगने वाला मकान राकेश भंडारी, चंद्रपाल, कल्याण सिंह, मंगल सिंह, शैलेन्द्र सिंह आदि का बताया जा रहा है। जिसमें राकेश भंडारी का परिवार रहता था। घटना के समय उन्होंने आग की लपटों से भाग कर जान बचाई। वहीं भवन में तीन दुकानें ड्राईक्लीन, फास्ट फूड व सब्जी की थी, जो जलकर राख हो गई। वहीं पुलिस द्वारा आग लगने की घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *