प्रशासन ने की छापेमारी,एक्सपायरी डेट का सामान किया नष्ट

चमोली। त्यौहारी सीजन को देखते हुए उपजिलाधिकारी थराली कमलेश मेहता ने राजस्व, नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन और पुलिस टीम के साथ थराली बाजार क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने मिठाई की दुकानों में दीवाली के त्यौहार के मद्देनजर मिठाई का निरीक्षण करने के साथ ही एक्सपायरी डेट के सामानों का भी निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने मिठाई के एक गोदाम से बिना एक्सपायरी डेट की रखी कुल 56 किलो मिठाइयों को जब्त कर नष्ट करने के निर्देश नगर पंचायत थराली को दिए. इसके साथ ही उपजिलाधिकारी ने व्यापारियों को सख्त हिदायत दी। एसडीएम ने कहा कि कोई भी व्यापारी एक्सपायरी डेट का कोई भी समान ग्राहको को न बेचे। उन्होंने मटन व्यावसायियों को साफ सफाई रखने की हिदायत दी. दुकानों में गंदगी और साफ सफाई न होने पर मटन व्यवसायियों के भी चालान काटे। वहीं बाजार क्षेत्र में बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहे व्यापारियों को लाइसेंस जारी होने तक पटाखे न बेचने की हिदायत दी। बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहे कुल 2 व्यापारियों के चालान काटे गए। पूरे बाजार क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान 16 व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में अनियमितता पाए जाने पर कुल 9000 रुपये की चालानी राशि वसूली गयी। हालांकि अब खाद्य आपूति विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार खाद्य आपूर्ति विभाग की नजरों से एक्सपायरी डेट की मिठाइयां इतने समय तक कैसे बची रही।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार थराली दिगंबर नेगी, नायब तहसीलदार अक्षय पंकज, कानूनगो जगदीश प्रसाद गैरोला, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत थराली अगवीर सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी गौरव सिसोदिया समेत पशुपालन विभाग और पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे।घर के बाहर काम कर रही महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर किया घायल
पिथौरागढ़। सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के बांस क्षेत्र में खतीगांव के सलकोट में सुबह घर के पास ही तीन महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले में तीन महिलाएं घायल हो गई। गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने घायल महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम भी अस्पताल पहुंचने के बाद मौके के लिए रवाना हुई। वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर खतीगांव ग्राम सभा के सलकोट में सुबह घर के आंगन में च्यूड़े कूट रही तीन महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। महिलाओं के शोर मचाने पर घरों में मौजूद लोग बाहर निकले और सभी के हल्ला करने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गुलदार हमले में पदमा देवी, कस्तूरा देवी व मीना देवी घायल हो गई। जिसमें से दो महिलाओं के पांव व एक महिला के हाथ में गंभीर घाव बताए जा रहे हैं।आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी था। हमले की सूचना पर वन विभाग रेंजर पूरन सिंह देउपा की अगुवाई में उप वन क्षेत्राधिकारी कुणाल बिष्ट, वन दरोगा तेज सिंह, महिमा स्यालाकोटी, वन आरक्षी गिरीश जोशी, मनोज ज्याला, प्रियंका पंत, नीलम जोशी, प्रकाश जोशी, योगेश पांडे भारती मौके को रवाना हो गए हैं। इधर गुलदार के हमले से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

दीपावली की खुशियां मातम में बदली,युवक ने की खुदकुुशी
हल्द्वानी। दीपावली पर्व पर एक परिवार की खुशी मातम में बदल गई। लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता संजयनगर निवासी एक 27 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को 108 की मदद से हल्द्वानी भेजा, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। बिंदुखत्ता के संजय नगर निवासी 27 वर्षीय का जब कमरा काफी देर तक नहीं खुला तो उसकी बुआ ने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया। जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो युवक कमरे में मृत पड़ा था। जिसकी सूचना कोतवाली लालकुआं पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा। आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि युवक बिंदुखत्ता में अपनी बुजुर्ग बुआ के घर बचपन से ही रहता था, जहां अपनी बुआ का देखभाल करता था। मृतक की मां और भाई पहाड़ में रहते हैं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के अनुसार युवक डिप्रेशन का शिकार था, दीपावली की खरीदारी के लिए बुआ से पैसे मांग रहा था। बैंक से पैसे निकालने के लिए आधार कार्ड देने में थोड़ी देर हो गई। जिससे खफा होकर युवक नाराज हो गया, उसने कमरा अंदर से बंद करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है. पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

खाई में गिरी कार एक की मौत
पिथौरागढ़। जौलजीबी -मुनस्यारी मार्ग पर मुनस्यारी से पिथौरागढ़ को जा रही एक कार बरम के निकट सड़क से अनियंत्रित होकर लगभग दो सौ मीटर गहरी खाई से होते हुए गोरी नदी में गिर गई। कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वाहन में सवार अन्य लोगों की जानकारी नहीं मिल सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर खोज एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।
मंगलवार की देर शाम को एक कार मुनस्यारी से पिथौरागढ़ की तरफ को जा रही थी। बरम कस्बे से लगभग डेढ़ सौ मीटर जौलजीबी की तरफ मोड पर कार अनियंत्रित होकर दो मीटर गहरी खाई से होते हुए गोरी नदी में समा गई। नदी में गिरी कार का नंबर यूके 05 ए -6661 नजर आ रहा है। वाहन के नदी में गिरते ही बरम के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कार से छिटके एक व्यक्ति का शव मिला।
सूचना जौलजीबी पुलिस थाने को दी गई। सूचना मिलते ही जौलजीबी थाने से पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच चुके हैं। बचाव कार्य जारी रहा। कार में अन्य लोगों के सवार होने की कोई जानकारी देर शाम तक नहीं मिल सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *