अक्षय कुमार ने चार्ज किए 110 करोड़, मिशन रानीगंज है अक्षय की आगामी फिल्म

अक्षय कुमार ने हाल ही में रिलीज हुई ‘ओएमजी 2’ की सफलता के बाद, अपनी नई फिल्म का नाम और रिलीज डेट घोषित की है। ‘ओएमजी 2’ फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आई और यह आज भी जनमानस में धूम मचा रही है। अक्षय कुमार खुद इस फिल्म की सफलता से प्रसन्न हैं।

उन्होंने इसी मौके पर अपनी आगामी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का ऐलान किया है, जिसकी रिलीज डेट 6 अक्टूबर है। इस फिल्म का टीजर 7 सितंबर को प्रकाशित किया जाएगा। ‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय कुमार के साथ परिणीती चोपड़ा भी नजर आएंगी।

इस फिल्म की कहानी माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है, जोने 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोयले की खान में फंसे 65 मजदूरों को बचाने के लिए अपनी जान की पर्याप्ती की थी। इस मिशन के लिए अक्षय कुमार को 110 करोड़ रुपये की फीस मिल रही है, जो उनकी पिछली हिट फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ के बजट से तीन गुना अधिक है।

जसवंत सिंह गिल एक दिग्गज माइनिंग इंजीनियर थे, जिन्होंने उस घराने को बचाने के लिए अनोखे कैप्सूल का निर्माण किया था। यह कैप्सूल मजदूरों की सुरक्षा के लिए कामयाब रही और इसके बाद से ही उन्हें ‘कैप्सूल गिल’ के नाम से पुकारा जाने लगा था।

इस फिल्म का पहला नाम ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ था, फिर इसे ‘द ग्रेट इंडियन एस्केप’ में बदला गया और अब ‘मिशन रानीगंज’ के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *