फतेहपुर : दुर्घटना के नए कानून के विरोध में सोमवार को चालक सड़क पर उतर आए। कानपुर-प्रयागराज हाईवे में दोपहर तीन बजे चालकों ने जाम लगाकर आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया। उपजिलाधिकारी व सीओ मौके पर पहुंच कर ट्रक चालकों को समझा रहे है।
उधर, रोडवेज की सभी बसें दिनभर वर्कशाप में खड़ी रहीं, जो चालक बस चलाने को राजी भी थे विरोध कर रहे चालकों ने उनकों रोक दिया। बस स्टाप में सरकार विरोधी नारे लगाकर चालकों ने नए कानून को वापस लेने की मांग किया। बांदा-कानपुर मार्ग, फतेहपुर लखनऊ मार्ग में भी चालकों ने जाम लगाने का प्रयास किया।