अमृतसर। भाजपा नेता बोनी अमरपाल सिंह अजनाला अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू के पक्ष में अजनाला में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए बोनी ने कहा कि बड़ा भाई प्रभु यीशु मसीह हैं और सबसे छोटा बच्चा सिख धर्म का है।
बड़ा भाई प्रभु यीशु मसीह, सिख छोटा बच्चा के बयान पर बवाल
उन्होंने कहा कि साल 2024 का सबसे बड़ा धर्म है तो सबसे छोटा बच्चा सिख धर्म है, क्योंकि सिख धर्म को साढ़े पांच सौ साल हुए हैं। सिख छोटा भाई है, बड़ा भाई प्रभु यीशु मसीह है। बोनी के इस बयान पर इंटरनेट मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। यूजर्स उन्हें सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।
बयान से हुई छेड़छाड़
बोनी ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी ऐसी कोई भावना नहीं थी। इस बयान से छेड़छाड़ हुई है, जिस धर्म में मेरा जन्म हुआ है वो सर्व सांझी वालता की प्रेरणा करते हैं। मैं सभी धर्मों का सत्कार करता हूं, जिसे भी इस बयान से ठेस पहुंची है, मैं माफी मांगता हूं। वाहेगुरु जी बख्शणहार हैं। मेरी गलत भावना नहीं थी। किसी ने बयान से छेड़छाड़ की है।