कानपुर।इस्कान मंदिर में शुक्रवार को तीन दिवसीय कम्युनिकेशन सम्मेलन का समापन हुआ। मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन के बाद राधा-माधव का शृंगार किया गया। प्रभु के दर्शन और हरे रामा हरे कृष्णा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
सम्मेलन में शामिल हुए देश और विदेश के भक्तों में प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका से आए अनुतम प्रभु ने अयोध्या में एक महीने तक प्रभु की सेवा का निर्णय लिया। वे रुक्मणि देवी दासी के साथ रामलला के भव्य मंदिर में प्रभु के दर्शन करेंगे और इस्कान की ओर से मंदिर में प्रतिदिन 10 हजार भक्तों में हो रहे प्रसाद वितरण में शामिल होंगे।