कराची। भारत के एक और दुश्मन की पड़ोसी देश पाकिस्तान में मौत हो गई है। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान की कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने 2-3 दिसंबर की रात 4 गोलियां मारकर हंजला को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम हंजला के सेफ हाउस के बाहर दिया है। गोली लगने से हंजला गंभीर रूप से घायल हो गया था, घटना के बाद पाकिस्तानी सेना ने गुपचाप तरीके से उसे कराची के अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां 5 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि लश्कर आतंकी हंजला अदनान 2016 में पंपोर में CRPF के काफिले पर हुए हमले का मास्टमांइड था। काफिले पर हुए इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए थे जबकि, 22 जवान घायल हुए थे। इसके अलावा हंजला ने 2015 में जम्मू के उधमपुर में BSF के काफिले पर भी हमला करवाया था। इस हमले में 2 जवान शहीद हुए थे जबकि 13 जवान घायल हुए थे। इन दोनों ही हमलों में हंजला पाकिस्तान में बैठकर आतंकियों को निर्देश दे रहा था। हंजला अदनान लश्कर चीफ हाफिज सईद का बेहद करीबी था।