बिहार पुलिस की रद्द हुई भर्ती परीक्षा को लेकर नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। केंद्रीय चयन परिषद की सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान, जिसमें अभ्यर्थियों को आंसर सीट उपलब्ध कराने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है, लखीसराय पुलिस द्वारा। इस गिरफ्तार युवक का नाम अरविंद महतो के पुत्र चंदन कुमार है, जो सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा गांव में निवास करते हैं। पुलिस ने चंदन से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, और उसके चार बैंक खातों में जमा 16 लाख रुपए को होल्ड कर खाता फ्रीज कर दिया गया है।
लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि 1 अक्टूबर को सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से कुछ सेटरों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसआईटी की टीम गठित कर छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पॉलिटेक्निक कॉलेज विद्यापीठ चौक और दाल पट्टी के पास से 13 सेटरों को गिरफ्तार किया था, और उन्होंने माइक्रो प्रिंटर, मोबाइल, आंसर सीट, और पांच चार पहिया वाहन को जब्त किया था।
इस कार्रवाई के दौरान, दो सेटर फरार हो गए थे, और चंदन कुमार को उनमें से एक गिरफ्तार किया गया है। चंदन कुमार इस गिरोह का एक महत्वपूर्ण सदस्य है, और परीक्षा में सेटिंग से संबंधित कई साक्ष्य उसके पास से मिले हैं। उनके पास से चार पन्नों का महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किया गया है। अभियुक्तों के बैंक खातों को फ्रिज करवाने का भी कदम उठाया गया है, और इस गिरोह का एक और अभियुक्त दिल्ली में फरार हो गया है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।