कम उम्र में लग गई नशे की लत, बाइकें चुराता और उनके पार्ट्स बेच देता- पुलिस को इस तरह देता था चकमा

रुड़की।सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। इन आरोपितों में एक नाबालिग है। जांच में पता चला कि यह नाबालिग ही इस गिरोह का मास्टरमांइड है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर सात वाहन भी बरामद किए हैं। आरोपित नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी कर उसके पार्ट्स बेचते थे। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा

रविवार को एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शहर में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो नशे की लत पूरी करने के लिए वाहनों की चोरी करता है। सूचना पर पुलिस इस गिरोह की तलाश में थी। शनिवार देर शाम चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका और उनसे वाहन के कागजात मांगे। युवक न तो कागजात दिखा पाए और न ही कोई संतोषनजक जवाब दे सके।

इस पर पुलिस उन्हें कोतवाली ले आई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सलमान व शहबाज निवासी जौरासी, कोतवाली रुड़की बताया। जबकि इनमें से एक नाबालिग निकला। सख्ती से पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते हैं।

पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर बुलेट समेत चोरी की सात बाइकें भी बरामद कीं। एसपी देहात ने बताया कि आरोपितों से अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इधर, वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया नाबालिग ही वाहन चोर गिरोह का मास्टर माइंड है। वही बाइक चोरी की योजना बनाता था। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

पुलिस ने तीन बाइकें की चिह्नित

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से बरामद वाहनों में से तीन बाइकों को चिह्नित कर लिया है। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि ये बाइकें रुड़की, कलियर व गंगनहर कोतवाली रुड़की से चोरी की गई थीं। उन्होंने बताया कि अन्य बाइकों को चिह्नित करने के लिए आसपास के थानों को बाइकों का ब्यौरा भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *