बटाला पुलिस की बड़ी सफलता, फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश; दो अरेस्‍ट, गैंगस्‍टर हैरी चट्ठा से है कनेक्‍शन

बटाला।बटाला पुलिस ने फिरौतियां मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे चार पिस्तौल, 35 कारतूस, दो कारें और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों के गैंगस्टर हैरी चट्ठा से संबंध बताए गए हैं।

एसएसपी अश्विनी गोटियाल ने बताया कि पुलिस ने शहर व आसपास के क्षेत्र में फिरौतियां मांगने और गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में गोली सिक्का बरामद किया है। आरोपितों ने गत दिवस एक रेस्तरां के बाहर गोलियां चलाई थीं और बाद में मालिक से फिरौती मांगी थी।

मामला दर्ज कर जांच की शुरू

इस संबंध में थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई थी। मामले में जगमीत सिंह उर्फ जगी पुत्र अजायब सिंह वासी भागोवाल थाना किला लाल सिंह और वरिन्द्र सिंह उर्फ सन्नी उर्फ फतेह पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी किला लाल सिंह को नामजद किया गया था। इस संबंधी सीआईए स्टाफ बटाला तथा थाना सिविल लाइन की टीम गठित की गई थी, जिन्होंने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये हुआ बरामद

एसएसपी ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में माना है कि उनके सुप्रीत सिंह उर्फ हैरी चट्ठा से संबंध हैं। उसी के कहने पर वे फिरौतियां मांगते थे। उन्हें हथियार भी हैरी चट्ठा ही भेजता था। पकड़े गए आरोपितों से एक पिस्टल 9 एमएम गलोक और पांच जिंदा कारतूस, दो पिस्टल 30 बोर और 25 जिंदा कारतूस 30 बोर, एक पिस्टल 32 बोर 5 जिंदा कारतूस 32 बोर, दो गाड़ियां और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।

एसएसपी ने कहा कि एक कार आरोपितों ने हरिद्वार से चोरी की थी, जबकि दूसरी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जगमीत सिंह के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में करीब 21 मामले दर्ज हैं, जबकि वरिन्द्र सिंह के खिलाफ भी पांच मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *