अमरीका में चल रहे यूएस ओपन में पुरुषों के सिंगल्स राउंड में शुक्रवार सुबह बड़ा उलटफेर देखने को मिला। हाल में ही पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले और इस साल विबंलडन का खिताब कब्जाने वाले वल्र्ड नंबर-3 खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज दूसरे ही दौर में बाहर हो गए। उन्हें नीदरलैंड्स के वल्र्ड रैंकिंग नंबर 74 खिलाड़ी बोटिक वान डी जैंडस्कल्प ने लगातार तीन सेटों में मात दी, जिसमें कार्लोस एक बार भी मुकाबले में वापसी करते हुए नहीं दिखाई दिए। इसी के साथ ग्रैंड स्लैम में पिछले 15 मैचों से चली आ रही उनकी जीत की लय भी इस मुकाबले में हार के साथ टूट गई। यूएस ओपन में कार्लोस अल्कारेज और वान डी जैंडस्कल्प के बीच खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले को लेकर बात की जाए, तो वह दो घंटे 19 मिनट तक चला। इस मैच के पहले सेट में अल्कारेज को जैंडस्कल्प ने 6-1 से एकतरफा मात दी, तो वहीं दूसरे सेट में वल्र्ड नंबर-3 खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की, लेकिन उसमें भी उन्हें 7-5 से हार मिली। अब लगातार दो सेट गंवाने के बाद अल्कारेज पर हार का खतरा मंडराने लगा था और इसका दबाव भी उनके ऊपर दिखाऊ दिय।
इसमें तीसरे सेट में उन्होंने अच्छा खेल तो दिखाया, लेकिन इसमें भी उन्हें 6-4 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। वान डी जैंडस्कल्प यूएस ओपन के इतिहास में साल 1991 के बाद पहले ऐसे नीदरलैंड्स के खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वल्र्ड नंबर में टॉप-3 में रहने वाले किसी खिलाड़ी को मात दी है। अपनी इस ऐतिहासिक जीत के बाद वान डी जैंडस्कल्प ने एटीपी को दिए बयान में उन्होंने कहा कि मैं अपनी इस जीत को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। यह एक अविश्वसनीय शाम थी। मुझे अपने पिछले मैच डेनिस शापोवालोव के खिलाफ मिली जीत से काफी आत्मविश्वास मिला था। मैंने वास्तव में अच्छा खेला और पहले ही प्वाइंट से मुझे विश्वास हो गया कि मेरे पास आज जीत हासिल करने का मौका हो सकता है और आप देख सकते हैं कि कभी-कभी यह कैसे होता है।