बोलेरो को ट्रेलर ने मारी टक्कर, महाकुंभ स्नान कर लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत, 6 घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर बभनी के दरनखाड़ के पास सुबह भीषण सड़क हादसे में रायगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है वहीं 6 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नानकर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लौट रहे थेद्य। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मरने वालों की पहचान रायगढ़ जिले के निवासी लक्ष्मीबाई (30) अनिल प्रधान (37), ठाकुर राम यादव (58) और रुक्मणी यादव (56) के रूप में हुई है। वहीं रामकुमार (33), दिलीप देवी (58), अभिषेक, अहान (4), योगी लाल (36), हर्षित (ढाई वर्ष), सुरेंद्री देवी (32) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायल रामकुमार ने बताया- सभी लोग छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सूरजगढ़ से प्रयागराज गंगा स्नान के लिए आए थे। स्नान के बाद लौटते समय यह भीषण हादसा हो गया। हादसे में रामकुमार की पत्नी, उनके साढ़ू-साली और बोलेरो चालक अनिल प्रधान की मौत हो गई। बोलेरो में सवार 3 अन्य लोग सुरक्षित है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महाकुंभ से लौट रही बोलेरो में 11 लोग सवार थे। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को तुरंत सीएससी बभनी पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया “ प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे रायगढ़ जिले के श्रद्धालुओं की वाहन के उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में दुर्घनाग्रस्त होने के कारण 4 श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मन व्यथित है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *