जालंधर।बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पंजाब से अपने अंतिम उम्मीदवार को भी मैदान में उतार दिया है। लुधियाना सीट से उम्मीदवार दविंदर सिंह रामगड़िया को बीएसपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि ओबीसी वर्ग से संबंधित दविंदर सिंह रामगड़िया ऑल इंडिया विश्वकर्मा फाउंडेशन पंजाब के अध्यक्ष और रामगड़िया बोर्ड पंजाब के अध्यक्ष हैं। गढ़ी ने बताया कि इस घोषणा के साथ ही बहुजन समाज पार्टी की ओर से 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है।
नौ उम्मीदवारों की पहले हो चुकी घोषणा
बसपा की तरफ से इससे पहले घोषित 9 उम्मीदवारों में होशियारपुर से राकेश कुमार सुमन, फिरोजपुर से सुरिंदर कंबोज, संगरूर से डा. मक्खन सिंह, पटियाला से जगजीत सिंह छड़बड़, जालंधर से एडवोकेट बलविंदर कुमार, फरीदकोट से गुरबख्श सिंह चौहान, बठिंडा से लखवीर सिंह निक्का, फतेहगढ़ साहिब से कुलवंत सिंह मेहतो और गुरदासपुर से इंजीनियर राज कुमार जनोतरा शामिल हैं।