जालंधर। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने संसदीय क्षेत्र खड़ूर साहिब से इंजीनियर सतनाम सिंह तुड़ तथा अमृतसर से विशाल सिद्धू को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
बसपा के राज्य अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि खडूर साहिब के उम्मीदवार इंजीनियर सतनाम सिंह तुड़ बीटेक है और 29 वर्ष के युवा हैं। जो कि सभी राष्ट्रीय पार्टियों की तरफ से पंजाब में घोषित उम्मीदवारों में सबसे कम उम्र के हैं।
तरनतारन के हलका प्रधान की जिम्मेदारी निभा रहे सतनाम
इंजीनियर सतनाम सिंह तुड़ पिछले ढाई साल से तरनतारन विधानसभा के हलका प्रधान की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसी तरह से अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से घोषित किए गए उम्मीदवार विशाल सिद्धू ने वर्ष 2020 में बसपा ज्वाइन की थी तथा जिला पदाधिकारी के तौर पर विधानसभा जंडियाला एवं विधानसभा अटारी के संगठन की देखरेख कर रहे थे।
12 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी बसपा
विशाल सिद्धू भारत संविधान मिशन नाम का गैर सरकारी संगठन चला रहे हैं, जिसके तहत समाज के विभिन्न वर्गों के सहयोग से आर्थिक तौर पर कमजोर विद्यार्थियों को स्टेशनरी वर्दी बूट आदि स्कूलों में जाकर वितरित किए जाते हैं। जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि उपरोक्त दोनों उम्मीदवारों के साथ बहुजन समाज पार्टी ने 12 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
पहले घोषित किए गए 10 उम्मीदवारों में होशियारपुर से राकेश कुमार सुमन, फिरोजपुर से सुरेंद्र कंबोज, संगरूर से डॉक्टर मक्खन सिंह, पटियाला से जगजीत सिंह छड़बड़, जालंधर से एडवोकेट बलविंदर कुमार, फरीदकोट से गुरबख्श सिंह चौहान, बठिंडा से लखबीर सिंह निक्का, फतेहगढ़ साहब से कलवंत सिंह मेहतो, गुरदासपुर से इंजीनियर राजकुमार जनोतरा एवं लुधियाना से दविंदर सिंह पनेसर रामगढ़िया शामिल हैं।