हल्द्वानी में छात्र संघ मतदान के दौरान बवाल, मारपीट-पथराव

पुलिस ने छात्रों पर भांजी लाठियां, आंसू गोले छोड़े, मची भगदड़
निर्विरोध घोषित होने वाले उप सचिव चोटिल हो गए
मतगणना के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

हल्द्वानी। यहां छात्र संघ चुनाव के मतदान के दौरान बवाल की स्थिति बन गयी। एमबीपीजी महाविद्यालय में छात्र संघ मतदान के दौरान छात्रें के दो गुटों के बीच चुनाव प्रसार व फर्जी वोटों को लेकर तीखी बहस हो गई जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। स्थिति को भापते हुए कॉलेज के बाहर मौजूद पुलिस बल ने छात्रों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। जिससे वहां मौजूद छात्रों के दोनों गुटों के साथ ही वहां खड़ें सभी छात्र-छात्रओं में भगदड़ मच गई और वह जानबचाकर भागने लगे और देखते देखते पथराव भी शुरू हो गया।उग्र हुए छात्रो को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठी भांजना शुरू कर दिया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। मारपीट व पथराव के दौरान महाविद्यालय के छात्रसंघ के उपसचिव पद पर निर्विरोध घोषित होने वाले मनोज सिंह बिष्ट घायल हो गये। उन्होंने एबीवीपी के छात्रें पर हमला करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे सीओ नितिन लोहनी ने घायल मनोज बिष्ट को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मतदान और मतगणना की प्रतिक्रिया को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया जायेगा। अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। कॉलेज परिसर के आसपास धारा 163 भी लगाई गई थी। गैरतलब हो कि कॉलेज में 11 पदों के लिए कुल 58 प्रत्याशी मैदान में है। जिनमें अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अभिषेक गोस्वामी व एनएसयूआई के कमल बोरा के बीच सीधा मुकाबला है। मतदान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है। आरोप है कि यह युवक किसी और छात्र का वोट डालने आया था। मतदान के बाद मतगणना शुरू होने वाली है। महाविद्यालय के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं। गेट के पास भी पुलिस फोर्स तैनात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *