बरेली। रूस में एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने सात लाख रुपए हड़प लिए। काम ना होने पर रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने धमकाया और रुपए देने से इनकार कर दिया। एसएसपी से शिकायत कर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने बारादरी पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं।
बारादरी के संजयनगर निवासी पीड़ित सर्वेश कुमार ने बताया कि साल 2021 में बीएससी बायो से पढ़ाई पूरी कर एमबीबीएस में दाखिल के लिए तैयारी शुरू कर दी। इस बीच सुरेश शर्मा नगर में कैरियर प्वाइंट संचालक से मुलाकात हुई। उसने बताया कि रूस के एक मेडिकल कालेज में वह आसानी से प्रवेश करा देगा। इस काम के एवज में सात लाख रुपये की मांग की।
दो बार में दिए सात लाख रुपए
जैसे-तैसे व्यवस्था कर दो बार में सात लाख रुपये आरोपित को दे दिये। काफी वक्त बीतने के बाद भी जब काम नहीं हुआ, तब शिकायत की। इस पर आरोपित ने टालमटोल शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी दी। बताया कि आरोपित को जमीन व घर के जेवर गिरवी रखकर दिये, जिसका काफी ब्याज हो गया है।