रामपुर। मुरादाबाद से आई एंटी करप्शन टीम ने सीएमओ कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। उसकी गिरफ्तारी से विभाग में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन टीम उसे अपने साथ शहर कोतवाली ले गई, जहां एंटी करप्शन टीम प्रभारी मोहम्मद इष्टयाक की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सीएमओ कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर नवीन की नियुक्ति संविदा पर की गई है। अजीमनगर थाना क्षेत्र के बजावाला गांव निवासी कैलाश सिंह ने कंप्यूटर ऑपरेटर की शिकायत एंटी करप्शन मुरादाबाद से की थी।
मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
उनका आरोप था कि डी फार्मा करने वाले छात्रों से प्रशिक्षण के नाम पर कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा तीन तीन हजार रुपए लिए जा रहे हैं। उनसे भी रुपए की मांग की थी। शिकायत पर सोमवार को मुरादाबाद से टीम सीएमओ कार्यालय पहुंची। यहां टीम ने शिकायतकर्ता को कंप्यूटर ऑपरेटर के पास भेजा। शिकायतकर्ता से कंप्यूटर ऑपरेटर ने जैसे ही रुपए लिए, तभी टीम ने उसे पकड़ लिया। टीम उसे शहर कोतवाली ले गई और केस दर्ज कराया।