आठवें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन के मौके पर दून की शाम फिल्मी सितारों से भरी थी। फेस्टिवल का उद्घाटन हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस आयोजन की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई, और इस कार्यक्रम में अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने बताया कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और इसकी प्रतिभा को समर्थन मिलने पर यह राज्य और देश का नाम रोशन कर सकता है। अभिनेता वरुण बड़ोला ने इस बारे में कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ हुनर की कमी नहीं है और अगर यंहा की प्र्तिभा को मौका मिले तो अंतेर्राष्ट्रिय स्तर पर वह उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकतें है।
वहीं, अभिनेता मोहन कपूर ने बताया कि उनका इस राज्य से एक खास नाता है और वे हर बार जब भी मौका मिलता है, पहाड़ों की ओर आते हैं। अभिनेत्री नेहा सक्सेना ने कहा कि कला कोई भी भाषा या जाति-धर्म की नहीं होती, और कला हर वर्ग और विशेष के लिए अपनी खास पहचान बनाने का मौका प्रदान करती है।
इस अवसर पर, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि कलाकार और कला की कोई सीमा नहीं होती है। उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को समर्थन प्रदान करने के लिए तैयार है। इसी के साथ, फिल्म नीति की भी धारा तैयार की गई है।