फर्जी एण्टी करप्शन अधिकारी को दून पुलिस ने भेजा जेल

फिल्मों की तर्ज पर लोगों को देता था झूठा फंसाने की धमकी
अब तक कर चुका 40 से 45 लाख रूपये की अवैध वसूली
एसएसपी ने आरोपी को घोषित किया था 10 हजार का ईनाम
दून पुलिसने ऊधमसिंह नगर से किया गिरफ्तार

देहरादून। लोगों को झूठे केस मे फंसाने की धमकी देकर वसूली करने वाले एंटी करप्शन अधिकारी को दून पुलिस ने ऊधमसिंह नगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोप लगभग 6 माह से फरार चल रहा था। जिस पर एसएसपी देहरादून ने 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सोनम रावत ने थाना क्लेमेनटाउन में 20 जून 23 को आकर तहरीर दी कि प्रशांत मंडल पुत्र रविन्द्र नाथ मंडल निवासी चन्द्रबनी चोयला कोतवाली पटेलनगर देहरादून ने स्वंय को एण्टी करप्शन का प्रदेश प्रभारी बताते हुए उनके पिता को अलग- अलग तरह से डरा धमकाकर 40 से 45 लाख रुपये की वसूली की है। वादिनी कि तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेन्टाउन में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक अरविन्द पंवार के सुपुर्द कि गयी।
आरोपी प्रशांत मंडल मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आरोपी के छिपने के सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी थी, परन्तु आरोपी के सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई, जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध न्यायालय से एनबीडब्ल्यू प्राप्त कर 81 तथा 82 सीआरपीसी कि कार्रवाई अमल में लायी गयी।
आरोपी के लगातार फरार चलने पर एसएसनी ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया, साथ ही आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर अलग- अलग टीमों को गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस ने आरोपी के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इस दौरान पुलिस को आरोपी के ऊधमसिंह नगर जिले में होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल एक टीम को ऊधमसिंह नगर पहुंची। टीम ने आरोपी प्रशात मंडल को जनपद उधम सिंह नगर में ग्राम कालीनगर थाना दिनेशपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमरीश रावत, अरविंद पंवार, कांस्टेबल अजय कुमार व किरन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *