बागेश्वर। जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। बागेश्वर के कांडा क्षेत्र में सबसे अधिक 73 एमएम बारिश दर्ज की गई गई है। वहीं तेज बारिश के बीच कांडा क्षेत्र में एक मकान पर पूरा बोल्डर भरभरा कर गिर गया। इससे मकान क्षत्रिग्रस्त हो गया है। बागेश्वर ताकुला छभ् में पेड़ गिरने से यात्रायात बाधित हो गया। साथ ही अन्य सड़कों में भी पेड़ गिरने और मलबा आने की घटनाएं हुई हैं। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कांडा में बोल्डर गिरने से घर का एक हिस्सा ढह गया है। घर के आगे के हिस्से में स्थित एक रेस्टोरेंट भी उसकी चपेट में आकर ध्वस्त हो गया। मकान और रेस्टोरेंट स्वामी मोहन कांडपाल ने बताया कि हादसा रात में हुआ। दिन के समय हुआ होता, तो यहां हर वक्त 20 से 25 लोगों की मौजूदगी रहती है। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश से 16 से अधिक सड़कें बाधित हो गई हैं। करीब 15 से अधिक मकान आंशिक और ज्यादा क्षत्रिग्रस्त हो गए हैं। जगह जगह घरों में मलबा भी घुस गया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित परिवारों तक आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।