लुधियाना। लुधियाना में कोहाडा माछीवाडा रोड पर लुटेरे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो रही है। पंजाब पुलिस के डीसीपी 4 तुषार गुप्ता की टीम लुटेरों का पीछा कर रही थी, तभी सामने से फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों पर काउंटर अटैक किया।
लुधियाना पुलिस ने चौदह दिन बाद दूसरा एनकाउंटर किया है। इससे पहले 29 नवंबर की देर रात को सादन बायपास पर टिब्बा पुल के पास पुलिस ने दो बदमाशों का एनकाउंटर कर उन्हें ढेर कर दिया था।
फिरौती के लिए किया था अगवाह
उन्होंने एक व्यापारी को फिरौती के लिए अगवा किया था और पुलिस को पता लगने पर उसकी झांघ में गोली मारकर उसे विश्वकर्मा चौक के पास फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था और दो एनकाउंटर में मारे गए थे।