वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों व फूल विक्रेता के बीच रविवार को जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री के छात्रों ने पथराव कर दिया। यही नहीं छात्रों ने स्कूटी सहित करीब आधा दर्जन गाड़ियां उलट-पलट दी। मारपीट में कई फूल विक्रेता व राहगीर भी चोटिल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। वहीं चीफ प्राक्टर डा. नागेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझाने बुझाने में जुटे हुए है।
कई छात्र नशे में थे चूर
छात्रों के कहना है कि विक्रेता मलदहिया गेट (नंबर तीन) पर माला-फूल बेच रहे थे। गार्ड ने उन्हें हटाने का प्रयास किया तो वह उलझ पड़े और मारपीट करने लगे। वहीं दूसरी ओर फूल विक्रेता का कहना है कि सुबह करीब 7.30 बजे कुछ छात्र काशी विद्यापीठ गेट खाली कराने के लिए फूल विक्रेताओं से मारपीट करने लगे।
इसमें कई छात्र नशे में थे। छात्रों ने फूल विक्रेताओं को दौड़ा दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटा। यही नहीं ईंट पत्थर भी चलाएं। छात्रों के निशाने पर कई राहगीर भी आ गए। फूल विक्रेता दशरथ मौर्य ने बताया कि वह फूल बेचकर घर जा रहा थे। छात्रों ने उसे घेर कर पीट दिया।