उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और लखनऊ शहर पूर्वी से बीजेपी विधायक आशुतोष उर्फ गोपाल जी टंडन का गुरुवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनको कैंसर से पीड़ित बताया जा रहा था। बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। पूर्व राज्यपाल और लखनऊ के सांसद रहे लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ उनका हालचाल जानने मेदांता अस्पताल आए थे।
उनके निधन पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, श्री आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था। पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
लखनऊ और प्रदेश के विकास के क्षेत्र में, उनके प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा। इस दुखद समय में, मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव टंडन ने भी पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री आशुतोष टंडन “गोपाल” जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। यह हमारे लिए व्यक्तिगत अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करते हुए परिवार वालों और उनके समर्थकों को संबल प्रदान करें.”