पंजाब में गैंगस्टर राणा पुलिस मुठभेड़ में ढेर, छापेमारी के दौरान हेड कांस्टेबल को मारी थी गोली

होशियारपुर।पंजाब के होशियारपुर जिले के मुकेरियां के गांव मनसूरपुर में गोली मारकर पुलिस कांस्टेबल की हत्या करने वाले गैंगस्टर सुखविंदर राणा का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। सीआईए टीम ने रविवार को हथियार बरामदगी के लिए छापेमारी की थी। इस दौरान उसने टीम पर फायरिंग कर दी थी। फायरिंग करने के बाद गैंगस्टर सुखविंदर राणा फरार हो गया था। सोमवार शाम को मुकेरियां के ही नजदीक पुराना भंगाला में पुलिस ने गैंगस्टर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

बता दें कि रविवार को गैंगस्टर की ओर से की गई फायरिंग में सीआइए स्टाफ के हेड कांस्टेबल अमृतपाल बलिदान हो गए थे। डेढ़ बर्ष की दो बेटियों के पिता अमृतपाल होशियारपुर जिले के ही दसूहा के नजदीक गांव जंडोर के रहने वाले थे। उधर, सोमवार को बलिदानी अमृतपाल का गांव में संस्कार भी कर दिया।

पुलिस ने रखा था 25 हजार रुपये का इनाम

गैंगस्टर सुखविंदर राणा पुलिस पर फायरिंग के बाद फरार हो गया था। उसकी सूचना देने वाले को पुलिस ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी और सोमवार देर शाम पुलिस ने उसे पुराना भंगाला के पास घेरा और वहां हुई मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया।

सीआईए टीम की छापेमारी के दौरान गैंगस्टर ने चला दी थी गोली

मुकेरियां के गांव मनसूरपुर में अवैध हथियार की सूचना मिलने पर होशियारपुर से सीआईए स्टाफ छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान गैंगस्टर राणा ने सीआईए टीम पर गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में एक सीनियर कांस्टेबल की मौत हो गई है। डीएसपी मुकेरियां विपिन कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ को अवैध असलहे की सूचना मिली थी जिसके लिए मुकेरियां के गांव मनसूरपुर में छापेमारी की गई थी। इसी दौरान राणा नामक गैंगस्टर ने पुलिस पर गोली चला दी थी।

हेड कांस्टेबल ने इलाज के दौरान तोड़ दिया था दम

गोली सीनियर कांस्टेबल अमृतपाल सिंह को लगी, जिसे तुरंत इलाज के लिए मुकेरियां के निजी अस्पताल में लाया गया ,इलाज दौरान सीनियर कांस्टेबल अमृतपाल सिंह ने दम तोड दिया। वहीं मुकेरियां के गांव मंसूरपुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। गैंगस्टर अभी तक पकड़ा गया कि नहीं इसके बारे में अधिकारी कुछ बता नहीं रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *