राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सोमवार को राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।
राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भातखंडे संगीत महाविद्यालय देहरादून के कलाकारों ने गांधी जी के पसंदीदा भजनों, जैसे “वैष्णव जन तो तैने कहिये जे पीर पराई जानि रे”, “श्री राम चन्द्र कृपालु भजुमन” और “रघुपति राघव राजा राम” का संगीतमय प्रस्तुती दी।
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग को पूरी दुनिया के लिए प्रमोट किया। उनके दिए गए सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी महत्वपूर्ण हैं, और युवाओं को इनकी शिक्षा से लाभ होना चाहिए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बारे में भी कहा कि उनकी सादगी और सरलता से भरपूर जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
राज्यपाल ने इस अवसर पर यह भी कहा कि हमें इन महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर भारत को विश्व गुरु की ओर बढ़ने का काम करना होगा।