तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक कार और ऑटो की टक्कर में दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में ऑटो चालक के अलावा बाकी 6 एक ही परिवार के थे। हादसा ओवरटेक के चक्कर में पेश आया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार धामपुर थाना क्षेत्र के गांव तीबड़ी निवासी खुर्शीद अहमद (65) पांच दिन पहले अपने बेटे विशाल (25) निकाह करने झारखंड के जिला मधेपुरा के परोहाबाद गए थे। उनके साथ हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव खारी निवासी खुर्शीद का साडू मुमताज उसकी पत्नी रूबी और 14 वर्षीय पुत्री बुशरा भी थे।

शुक्रवार रात यह सभी लोग ट्रेन से झारखंड से मुरादाबाद पहुंचे थे और वहां से देर रात कोई वाहन न मिलने पर उन्होंने एक ऑटो किराए पर ले लिया। ये सभी लोग ऑटो में सवार होकर गांव तीबड़ी के लिए रवाना हुए। जैसे ही इनका ऑटो धामपुर में दुर्गा विहार बाईपास पहुंचा तो अचानक से पीछे से आर रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में ऑटो में सवार खर्शीद, उसका बेटा विशाल, नवविवाहिता खुशी, खर्शीद का साडू मुमताज, उसकी पत्नी रूबी और बेटी बुशरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक अजब सिंह की सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हुई।

वहीं, हादसे में कार चालक सुहेल पुत्र हबीब अल्वी व अमन पुत्र मिर्जा इमरान निवासी मोहल्ला कोटरा, थाना शेरकोट गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर सीएचसी में एसपी अभिषेक झा, एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, एसडीएम धामपुर आदि अधिकारी पहुंचे। फिलहाल पुलिस सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया हादसे में घायल आरोपित का उपचार चल रहा है। केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *