पटना एम्स में एक मरीज को भर्ती कराने आए लोगों के साथ अस्पताल के गार्डों द्वारा बुरी तरह से मारपीट की गई है, इस खबर का सोशल मीडिया पर प्रसार हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि सुरक्षा गार्ड एक मरीज के परिजनों को घेरकर उन्हें पीट रहे हैं। इसके दौरान मौके पर मौजूद लोग गार्डों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गार्ड तब तक डंडे मारते रहते हैं, जब तक कि वह व्यक्ति अचेत होकर जमीन पर नहीं गिर जाता। दावा किया जा रहा है कि इस घटना में पीड़ित की मौत हो चुकी है, लेकिन पटना एम्स के डायरेक्टर डॉ. जीके पॉल ने मौत की बात को खारिज किया है।
पटना में फुलवारी थाने की पुलिस ने इस मारपीट की घटना की पुष्टि की है, लेकिन इसमें किसी की मौत की बात को खारिज किया है। वीडियो में व्यक्ति को गार्डों के द्वारा कैंपस के बाहर दौड़ाया जाता है और उसे पीटा जाता है।
फुलवारी थाना प्रभारी सफीर आलम के मुताबिक दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में एक मरीज दीपक कुमार शाह की आंत का पिछले साल ऑपरेशन हुआ था। उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ था, बल्कि उन्हें कैंसर का भी संकट था। जब उनकी हालत बिगड़ गई, तो परिजनों ने उन्हें पटना एम्स अस्पताल ले जाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें एडमिट करने से मना कर दिया। इसके बाद डॉक्टरों और परिजनों के बीच बहस हुई और आखिरकार गार्डों को बुलाया गया।
पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने गार्ड पर हमला किया था, जिसके बाद गार्डों ने उत्तरदायी कार्रवाई की है। अभी तक इस संबंध में ना तो अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई शिकायत आई है और ना ही परिजनों ने ही कोई शिकायत दी है।