पंजाब के लुधियाना में तीन साल के मासूम की मौत का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लुधियाना के घुमारमंडी में स्थित कपड़े के शोरूम रुप स्केयर में शीशे का दरवाजा गिरने से बच्ची नीचे दब गई। बच्ची के चिल्लाने पर वहां मौजूद मुलाजिमों ने किसी तरह से दरवाजा हटाया और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ समय बाद ही बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान बसंत एवेन्यू निवासी दिवरीन कौर के रुप में हुई है। बच्ची का परिवार वहां खरीदारी करने आया था और वह कपड़े देखने में व्यस्त थे।
जानकारी के अनुसार दिवरीन के परिवार वाले शुक्रवार की शाम को घुमारमंडी में कपड़ों की खरीदारी करने पहुंचे थे। जहां परिवार खरीदारी में व्यस्त हो गया। बच्ची दिवरीन वहां खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची खेलते-खेलते दरवाजे के पास पहुंच गई। शीशे के दरवाजे के नट ढीले थे और दरवाजा बच्ची पर जा गिरा। दरवाजा गिरने और बच्ची के रोने की आवाज पर तुरंत लोगों ने उसे बाहर निकाला। बच्ची को तुरंत डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। थाना डिविजन आठ के एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि परिवार ने कोई कार्रवाई नहीं करवाई है।