आर्थिक अनियमितता और कर चोरी के मामले में आयकर विभाग ने देहरादून और ऋषिकेश के तीन निर्माताओं के पास छापे मारे। इन तीन निर्माताओं का सम्बंध देहरादून से है, और उनमें से एक का कार्यालय ऋषिकेश में भी है। यह कार्रवाई कानपुर के मुख्य आयकर आयुक्त के निर्देशन में की गई है।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, देहरादून में प्रमुख आयकर आयुक्त राम मोहन तिवारी और उप-आयकर आयुक्त अमर सिंह राणा द्वारा छापे की टीम का नेतृत्व किया गया है। इस टीम ने देहरादून में एसएस कंस्ट्रक्शन, स्टोन फील्ड कंस्ट्रक्शन, और भारत कंस्ट्रक्शन के कार्यालयों और संचालकों के घरों में छापे मारे। इनमें से एक निर्माता ऋषिकेश स्थित एसएस कंस्ट्रक्शन के कार्यालय में भी कार्रवाई की जा रही है।
कहा जा रहा है कि इन तीन निर्माताओं बीच में संबंध हैं। टीम शुक्रवार को पुलिस बल को साथ लेकर भारत कंस्ट्रक्शन के पाम सिटी के कार्यालय पहुंची। इनमें से एक टीम राजपुर रोड पर स्टोन फील्ड के कार्यालय में कार्रवाई करने पहुंची।
कहा जा रहा है कि इन निर्माताओं ने करोड़ों रुपये के करों की चोरी की है। एसएस कंस्ट्रक्शन के ऋषिकेश के श्यामपुर कार्यालय पर टीम कार्रवाई में जुटी है। इसकी एक शाखा देहरादून में भी है। पूरे दिन, टीम ने यहां दस्तावेज़ जांचे।
आयकर विभाग की टीम रात नौ बजे तक इन ठिकानों पर बनी रही। सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई का आयकर विभाग शनिवार को भी आगे बढ़ा सकता है। आयकर विभाग ने कई दस्तावेज़ इन ठिकानों से जब्त किए हैं।