नई दिल्ली।भारतीय टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भिड़ेगी। इस मैच में जहां टीम इंडिया वल्र्डकप के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेंगे, तो कंगारू टीम टी-20 वल्र्डकप के तैयारियों की शुरुआत शानदार आगाज से करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विदेशों में टी-20 लीग में अपन नाम बना चुके हैं तो भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी के मामले में भारतीय टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही, लेकिन अर्शदीप सिंह की अगवाई में ये गेंदबाज खुद को बेहतर साबित करना चाहेंगे। वल्र्ड कप 2023 फाइनल में हार झेलने वाली भारतीय टीम गुरुवार 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत करेगी।
ये मैच विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी, एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में आयोजित होगा। वहीं, तीसरा मैच मंगलवार 28 नवंबर को गुवाहाटी में आयोजित होगा। चौथा मैच सीरीज का नागपुर में पहली दिसंबर को खेला जाना है, जबकि अंतिम मैच तीन दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। पांच मैचों की टी-20 सीरीज के सभी मुकाबलों की टाइमिंग एक समान है। सभी मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। इसी सीरीज के साथ टीम इंडिया अगले साल वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाली टी-20 वल्र्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी।
भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार (आखिरी दो मैचों के लिए श्रेयस अय्यर उपकप्तान के रूप में टीम से जुड़ेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), एरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन और एडम जम्पा।