सीरीज कब्जाने उतरेगा भारत, तीसरा टी-20 आज, जीतने की कोशिश करेंगे कंगारू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच 28 नवंबर को बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा। दोनों मुकाबलों में 200 से अधिक रन बनाकर भारत पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-0 से आगे है। ऐसे में क्या भारत तीसरा मैच जीतकर सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लेगा या ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने में सफल होगा। दोनों टीमों के बीच अभी तक 27 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है। इस दौरान भारतीय टीम 17 और ऑस्ट्रेलिया 10 मैच जीतने में सफल रही है। विशेष रूप से, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेन इन ब्लू के खिलाफ भारत में खेले गए 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से केवल चार में जीत का स्वाद चखा है। भारतीय टीम की बात की जाए तो उनका टॉप ऑर्डर ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थी। एक बार फिर उनसे अच्छी और ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद होगी। मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। तीनों ही खिलाडिय़ों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।

गेंदबाजी की बात की जाए तो प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई के अलावा अन्य गेंदबाज़ों को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर सीरीज में बने रहना है, तो सलामी बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शॉर्ट को अच्छी शुरुआत देनी होगी। मिडिल आर्डर में जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दोनों ही खिलाड़ी पिछले मैच में जल्दी आउट हो गए थे। वहीं इंग्लिस ने पहले मैच में शतक जड़ा था, वो इस तरह का प्रदर्शन करने के लिए दोबारा उतावले होंगे। कप्तान मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड ने पिछले मैच में अच्छी पारियां खेली थी। ऐसे में मैनेजमेंट उम्मीद करेगा कि वो इस तरह का प्रदर्शन दोबारा दोहराये। गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है। पिछले दोनों ही मैचों में गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे।

भारत— यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया— स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़ंपा और तनवीर संघा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *