टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम का ऐलान, श्रेयंका-भाटिया की वापसी

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अक्टूबर में होने वाले महिला टी-20 विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। चोट के कारण बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में स्वास्थ्य लाभ ले रही यास्तिका भाटिया और श्रेयंका पाटिल की भारतीय टीम में वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ियों का हालांकि विश्वकप खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। भाटिया अप्रैल महीने में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 खेलने के बाद से ही टीम से बाहर हैं। वह फिलहाल एनसीए में रिकवर कर रही हैं। भाटिया के घुटने में चोट है। पाटिल एशिया कप में पाकिस्तान के साथ हुये मैच में बाएं हाथ की उंगली में चोट लगने से टीम से बाहर हो गई थी।

पंद्रह सदस्यीय भारतीय टीम के अलावा उमा छेत्री, तनुजा कंवर और सायमा ठाकोर रिजर्व खिलाडी के तौर पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने वाली राघवी बिष्ट और प्रिया मिश्रा को नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल किया गया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली विश्वकप के लिए चयनित 15 खिलाड़ियों में से 14 खिलाड़ी एशिया कप का हिस्सा रह चुकी हैं। इनमें केवल छेत्री ही वह खिलाड़ी हैं जिन्हें विश्वकप की मुख्य टीम में जगह नहीं मिली है। छेत्री की जगह भाटिया को दल में शामिल किया गया है। भारत ने 15 सदस्यीय टीम में यास्तिका भाटिया को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया है।

उल्लेखनीय है कि विश्वकप का आगाज तीन अक्टूबर से होगा। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला चार अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। छह अक्टूबर को भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद नौ अक्टूबर को श्रीलंका तथा 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी। इस विश्वकप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिन्हें पांच-पांच के समूह में दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप ए में शामिल है। ग्रुप ए में भारत के अलावा आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं। विश्वकप के सेमीफाइनल 17 और 18 अक्तूबर को खेले जाएंगे। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह पहला सेमीफाइनल खेलेगी। फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों सेमीफानल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।

महिला टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है – हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान) शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *