बदायूं के उझानी क्षेत्र में ननिहाल में मां के साथ रह रहे दो साल के मासूम बच्चे की नलकूप के हौद में डूबने से मौत हो गई। इसकी जानकारी कासगंज के निवासी बच्चे के पिता समेत परिजनों को लगी तो वह ट्रैक्टर-ट्रॉली से निकल पड़े। एक्सल टूटने से ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खंदी में गिर गई। हादसे में महिलाओं समेत 12 लोग घायल हो गई। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला हीरा निवासी लालता प्रसाद राजपूत की उझानी के गांव अथइया में ससुराल है। घरेलू कलह के चलते लालता प्रसाद की पत्नी धर्मवती अपने दो साल के मासूम निशांत के साथ मायके आ गई थी। शनिवार दोपहर निशांत अपने मामा सत्येंद्र के साथ निजी नलकूप पर गया था। उसी दौरान वह पानी से भरी नलकूप के हौद में गिर पड़ा। सत्येंद्र ने उसे बाहर निकाल लिया, लेकिन मुंह में पानी चले जाने की वजह से कुछ देर में ही निशांत की मौत हो गई।