नलकूप के हौद में डूबने से मासूम की मौत, देखने जा रहे परिजनों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 12 घायल

बदायूं के उझानी क्षेत्र में ननिहाल में मां के साथ रह रहे दो साल के मासूम बच्चे की नलकूप के हौद में डूबने से मौत हो गई। इसकी जानकारी कासगंज के निवासी बच्चे के पिता समेत परिजनों को लगी तो वह ट्रैक्टर-ट्रॉली से निकल पड़े। एक्सल टूटने से ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खंदी में गिर गई। हादसे में महिलाओं समेत 12 लोग घायल हो गई। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला हीरा निवासी लालता प्रसाद राजपूत की उझानी के गांव अथइया में ससुराल है। घरेलू कलह के चलते लालता प्रसाद की पत्नी धर्मवती अपने दो साल के मासूम निशांत के साथ मायके आ गई थी। शनिवार दोपहर निशांत अपने मामा सत्येंद्र के साथ निजी नलकूप पर गया था। उसी दौरान वह पानी से भरी नलकूप के हौद में गिर पड़ा। सत्येंद्र ने उसे बाहर निकाल लिया, लेकिन मुंह में पानी चले जाने की वजह से कुछ देर में ही निशांत की मौत हो गई।

एक्सल टूटने से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी 
निशांत के मामा सत्येंद्र ने फोन करके बहनोई लालता प्रसाद और अन्य रिश्तेदारों को हादसे के बारे में अवगत करा दिया। सूचना के बाद लालता प्रसाद तो बाइक से अथइया आ गए, लेकिन लालता प्रसाद के पिता भोले और परिजनों समेत महिलाएं ट्रैक्टर-ट्रॉली से चल पड़े। वितरोई मोड से मुजरिया की ओर बढ़ने पर गांव अलीगंज के सामने एक्सल टूटते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। चालक उस पर काबू पाता, उससे पहले ही ट्रैक्टर और ट्रॉली गहरी खंदी में गिर गई। ट्रैक्टर सवार भोले, महिलाओं समेत 12 लोग घायल हो गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *