डीआईजी कुमाऊं ने घोषित किया था 50 हजार का इनाम
देहरादून। एसटीएफ ने थाना काठगोदाम नैनीताल में दर्ज एनडीपीएस मुकदमे में 11 साल बाद नेपाल बार्डर से 50 हजार के इनामी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जनपदों को नेपाल से लाकर कर ड्रग तस्करी रहा था। साथ ही आरोपी ने अपना एक काफी बड़ा ड्रग नेटवर्क तैयार कर लिया था। जिसके माध्यम से वह उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में चरस सप्लाई कर रहा था। एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी ने कई ड्रग तस्करों के बारे में अहम जानकारी दी है, जिस पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
12 दिसंबर 2013 को थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल में आरोपी प्रदीप निवासी जींद हरियाणा और रविन्द्र सिंह निवासी दिल्ली को 6.610 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसमें न्यायालय ने दोनों को जमानत दे दी थी। लेकिन जमानत पर बाहर निकलने के बाद आरोपी रविन्द्र कभी न्यायालय में पेश नहीं हुआ। जिस पर उसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय ने साल 2013 में गिरफ्तारी का आदेश दिया था।
इस मामले में रविन्द्र के साथी प्रदीप को न्यायालय ने 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है।आरोपी रविन्द्र की गिरफ्तारी के लिए जनपद स्तर और रेंज स्तर पर काफी प्रयास किए गये। लेकिन आरोपी की गिरफ्तार नहीं हो पाने पर पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम गठित की गई।टीम को सूचना मिली की फरार आरोपी रविन्द्र ने कस्बा परवाणीपुर जिला बीरगंज नेपाल में अपना मकान बना लिया है और वहीं से ही ड्रग्स की सप्लाई उत्तर प्रदेश के कानपुर, आगरा, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर और दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में कर रहा है।
परिवार के बारे में पता चला कि उसने अपना एक और मकान जिला मोतिहारी, बिहार में बना रखा है। जिस पर एसटीएफ की टीम पिछले कई हफ्तों से कस्बा मोतिहारी में भेष बदल कर उसके परिवार से मिलने जुलने वालों की रेकी कर रही थी।जिसके बाद आरोपी रविन्द्र की गिरफ्तारी की गई। एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया है कि एसटीएफ की टीम ने जनपद मोतिहारी, बिहार के नेपाल बॉर्डर से एक कुख्यात अंतरराष्ट्रीय ड्रग डीलर रविन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले 11 सालों से फरार चल रहा था। साथ ही आरोपी पहले भी दिल्ली मे नकली सिक्के, नोट और जाली सरकारी स्टाम्प बनाने के अपराध में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।