गाजा में इजरायली हमले, संघर्ष विराम खत्म होते ही बरसे गोले, 109 मरे, हमास ने भी दागे रॉकेट

हमास के साथ जारी युद्ध विराम की अवधि समाप्त होते ही इजरायल फिर से हमलावर मोड में आ गया है। इजरायल की सेना ने का कहना है कि उसने गाजा पट्टी में एक बार फिर से हमले शुरू कर दिए हैं और हमास को निशाना बनाया जा रहा है। इजरायली सेना ने गाजा में 109 लोगों के मारे जाने का दावा किया है। इससे पहले दिन में इजरायल रक्षाबलों ने कहा कि हमास ने मानवीय विराम तोड़ दिया, जिससे इजरायल को युद्ध फिर से शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उधर, कतर और मिस्र की मध्यस्थता में गाजा पट्टी में संघर्ष विराम पर इजरायल और हमास के बीच बातचीत जारी है। गुरुवार देर रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पक्ष अस्थायी मानवीय विराम को आठवें दिन तक बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। इसकी हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। नवीनतम संघर्षविराम शुक्रवार स्थानीय समयानुसार सुबह 07:00 बजे समाप्त हो गया। इजरायल द्वारा भी इलाके के लोगों को चेतावनी दी गई कि हमास ने भी अपने हमले फिर से शुरू कर दिए हैं।

एक साल पहले ही मिल गया था हमास हमले का इनपुट

सात अक्तूूबर को इजरायल पर हुए हमास के हमले को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इसमें दावा किया गया है कि इजरायल को एक साल पहले ही हमास के हमले का इनपुट मिल गया था। अब सवाल है कि यदि इजरायल के पास पहले ही हमले का इनपुट था, तो उसने एक्शन क्यों नहीं लिया? रिपोर्ट के मुताबिक यहूदी देश को लगता था कि हमास के बस का नहीं है कि वह हमला कर सके। हमास के हमले के करीब एक साल पहले ही इस बारे में इजरायली अफसरों को जानकारी मिली थी। उनके साथ डॉक्यूमेंट भी शेयर हुए थे, लेकिन इजरायली सेना और एजेंसियों को अनुमान ही नहीं था कि वास्तव में हमास इतने भीषण हमले को अंजाम दे सकता है।

पीएम मोदी ने दी टू स्टेट सॉल्यूशन पर विचार की सलाह

इजरायल और हमास में युद्ध के बीच भारत से कई देशों ने शांति बहाल करवाने के लिए पहल करने की बात कही गई है। सीओपी 28 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग के बीच यूएई में मुलाकात हुई। दोनों के बीच हमास के साथ चल रहे युद्ध को लेकर बातचीत हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इसहाक हर्गोज के बीच दुबई में मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने इजरायल-हमास युद्ध को लेकर अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल में होने वाली मौतों को लेकर दुख जताया और साथ में बंधकों की रिहाई के लिए बधाई भी दी। भारत ने टू स्टेट सॉल्यूशन की बात दोहराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *