नाबालिग किशोरी का अपहरणकर्ता गिरफ्तार

हरिद्वार। नाबालिग किशोरी का अपरहण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से नाबालिग किशोरी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती 23 मार्च को कोतवाली रूडकी पर एक स्थानीय व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिक पुत्री घर से समान लेने के लिए बाजार गयी थी और बाजार से वापस नही आयी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस अपराध में मनीष सैनी शामिल है। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बीती रात आरोपी मनीष सैनी पुत्र रामदास सैनी निवासी मोहम्मदपुर माफी उर्फ हसनपुर निकट पुलिस चौकी हसनपुर वाली गली मस्जिद के पास थाना सदर सहारनपुर उ.प्र को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से नाबालिग किशोरी को भी बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *