मजदूर संघ का 28वें दिन धरना जारी

रुद्रपुर। लुकास टीवीएस मजदूर संघ पन्तनगर सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ का श्रम कार्यालय पर 28वां दिन भी धरना प्रदर्शन  जारी है। मजदूरों ने कंपनी प्रबन्धन पर वार्ता के दौरान कर्मचारियों के सेवा शर्तों में परिवर्तन  के पश्चात भी श्रम विभाग द्वारा अभी तक कम्पनी प्रबन्धन कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कर्मियों ने कहा कि कंपनी की हठधर्मिता के चलते  कर्मियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।
धरना स्थल पर अध्यक्ष मनोहर सिंह मनराल, हरीश चन्द्र ,पंकज कुमार सिंह आदि  मौजूद रहे।  उधर संगठन के समर्थन में एडिएंट कर्मकार यूनियन पन्तनगर ने आंदोलन को दिया। समर्थन व हर संभव मदद का  आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *