‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एसटीएफ टीम ने ठगी के आरोपी को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, इस जालसाज ने फर्जी बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए लोगों से पैसे लिए थे। लखनऊ एसटीएफ ने इस ठग की तलाश में लंबे समय से काम किया था और अब उसे पकड़ लिया है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी ने भोले-भाले लोगों को अपनी जाल में फंसाकर उनसे पैसे ठगवाएं। उसने उनको दिखाकर बताया कि वे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसी लॉटरी लगाने और खजाना जीतने की स्कीमों में भाग लेंगे, और फिर उनसे कुछ राशि अपने फर्जी बैंक खाते में जमा करवाने के लिए कहता था। ये सारी राशि फिर उसके फर्जी बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती थी।
जब किसी व्यक्ति से पैसे हड़प लेता, तो यह आरोपी जल्द ही गायब हो जाता था, और लोगों को पता चलता कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं, तब तक बहुत देर हो जाती। इसके बाद, ये ठग जल्दी ही बदले में चंपत हो जाता था।
लंबे समय से लखनऊ एसटीएफ ने इस जालसाज की तलाश की थी, और हाल ही में मुखबिर से उसकी जानकारी मिली थी। मामले की आगे की जाँच जारी है, और पुलिस ने उसके पास से 11 मोबाइल, 4 एटीएम, 12 एक्टिवेटेड सिम, 2 पासबुक, और 28 व्हाट्सएप स्नैपशॉट बरामद किए हैं।