वहां रिश्तेदार का निधन हो गया था। निहाल सिंह अपने परिवार व आस पड़ोस के लोगों के साथ मैजिक में सवार होकर गांव रनमोचना जा रहे थे। नरौरा रोड पर स्थित काली मंदिर के नजदीक मैजिक का पिछला टायर पंक्चर हो गया। अनियंत्रित होकर मैजिक हाईवे पर ग्रिल से टकरा गया और पलट गया।
उसमें 18 लोग सवार थे। हादसे में 14 लोग चोटिल हो गए। सूचना पर एसआई विजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को पुलिस की गाड़ी व एक टेंपो की सहायता से सीएचसी ले गए। उपचार कर सभी को घर भेज दिया गया।
ये लोग हुए चोटिल
हादसे में गांव बहट रसूलपुर निवासी माया (50)पत्नी पौशाकी, मोहर काली (50) पत्नी आराम सिंह, पुष्पा (45)पत्नी ज्वाला सिंह, निर्दोष (35)पत्नी दिनेश, क्रांति (35) पत्नी रवि, ज्वाला सिंह (45), आरती (45) पत्नी पप्पू, दीपक(25), प्रेमवीर (30), रश्मि (25) पत्नी उमेश, रिंकू (25), श्रीवती (40) पत्नी निहाल सिंह, निहाल सिंह (40), थाना कैलादेवी के गांव रदमपुर निवासी दिनेश कुमार चोटिल हो गए।