महाराष्ट्र-बिहार अगले दौर में, हमीरपुर में महिलाओं की 28वीं सीनियर नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप का आगाज़

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— हमीरपुर

महिलाओं की 28वीं सीनियर नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप के ग्रुप-एफ के मुकाबले मंगलवार को हमीरपुर स्थित अणु स्टेडियम में शुरू हो गए। इनमें हिमाचल प्रदेश, भारतीय रेलवे, बिहार, अंडमान-निकोबार और महाराष्ट्र की टीमें भाग ले रही हैं। मंगलवार को चैंपियनशिप के पहले मैच में महाराष्ट्र ने अंडेमान-निकोबार को 25-0 से रौंद दिया। दूसरे मैच में बिहार ने मेजबान हिमाचल को 5-0 से हराया। बता दें कि हिमाचल को पहली बार महिलाओं की सीनियर नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है। प्रदेश में फुटबाल के आधुनिक स्टेडियम के निर्माण का खाका भी तैयार किया जा रहा है।

मंगलवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा किया। इस अवसर पर भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. पुष्पेंद्र वर्मा, कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी, नगर परिषद के मनोनीत पार्षद राकेश वर्मा, निशांत शर्मा, सुनील ठाकुर, डा. हर्ष कालिया, एडीसी मनेश कुमार यादव, मैच कमिश्नर एमएस पठान, हिमाचल प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के महासचिव दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश राणा, सदस्य मोतीराम ठाकुर, सदस्य अकरम मोहम्मद, द्रोणाचार्य पुरस्कार से अलंकृत हॉकी कोच रोमेश पठानिया, जिला फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, महासचिव संजेश जमवाल, विभिन्न टीमों के प्रभारी एवं कोच तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

29 तक दमखम दिखाएंगे खिलाड़ी

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा 28वीं राष्ट्रीय वरिष्ठ वर्ग की महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हमीरपुर में हो रहा है। इसके आयोजन का जिम्मा हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ को सौंपा गया है। इसमें मेजबान हिमाचल प्रदेश समेत पांच राज्यों की वरिष्ठ महिला फुटबॉल टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता अणु स्थित साई खेल मैदान में 21 से 29 नवंबर तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *