उन्नाव। उन्नाव हरदाेई मार्ग पर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जमलद्दीपुर के पास रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सवारियां लेकर बांगरमऊ की तरफ जा रही प्राइवेट बस में सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस पर सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सफीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के दौरान बस चालक मौके से भाग निकला। जबकि ट्रक लेकर चालक भी घटना स्थल से भागने में सफल रहा।
कई मरने वालों की अभी शिनाख्त नहीं
पुलिस के अनुसार मृतकों में 70 वर्षीय इम्तियाज खां उर्फ लाडले निवासी सैय्यद वाडा सफीपुर, 25 वर्षीय लुकैया बेगम पत्नी सोनू निवासी मछरिया नौबस्ता कानपुर, 30 वर्षीय सुशीला पत्नी दीपक निवासी मंगलबाजार सफीपुर की शिनाख्त हो गई है। जबकि तीन की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं । वहीं मुन्ना निवासी मुबारक अली सफीपुर, मोनू मिश्रा, निवासी मिठौवा कुंवा सफीपुर, गुड्डू निवासी भट्टाचार्य सफीपुर, अन्नू सिंह निवासी गजा खेड़ा थाना माखी, रामकृष्ण शुक्ला निवासी बांगरमऊ, हसनैन पुत्र मोहम्मद शफीक उसकी मां परवीन निवासी गांव माखी, सोनू निवासी गंजमुरादाबाद, वंदना निवासी मुंडा फतेहपुर चौरासी, नरेंद्र पाल निवासी सिकरहना थाना तड़ियांवा हरदोई, सुकेश निवासी मऊ थाना माखी, तरन्नुम निवासी रोशन नगर कानपुर, नईम निवासी मछरीय कानपुर, आशाराम पाल निवासी सिकरहना थाना मड़ियांवा जनपद हरदोई और अनीश निवासी शीतलगंज बाजार बांगरमऊ घायल हो गए हैं। घायलों में मृतका लुकैया बेगम का आठ वर्षीय पुत्र हसनैन घायल है।