नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में डबल मेडल जीतने के बाद भारतीय शूटर मनु भाकर स्वदेश लौट आई हैं। मनु बुधवार सुबह दिल्ली पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने मनु भाकर का जोरदार स्वागत हुआ। भारी संख्या में लोग मनु के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान किसी ने फूल बरसाए तो किसी ने माला पहनाकर ओलंपिक मेडलिस्ट का स्वागत किया। मनु ने इस दौरान पेरिस ओलंपिक में जीते गए अपने दोनों ब्रॉन्ज मेडल भी मीडिया को दिखाए।
बता दें कि 22 वर्षीय मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवें में ब्रॉन्ज मेडल जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उनके पास एक और मेडल जीतने का मौका था, लेकिन वह 25 मीटर पिस्टल महिला इवेंट के फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं, जिस कारण वह मेडल की हैट्रिक लगाने से चूक गईं।