इंडिया-बी और इंडिया-सी के बीच मुकाबला ड्रा

अनंतपुर। दूसरी ओर, इंडिया-बी की टीम पहली पारी में 332 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने नाबाद 157 रन बनाए। नारायण जगदीशन ने 70 रन का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। अंशुल कंबोज ने आठ विकेट झटके। इंडिया-सी ने पहली पारी में 525 रन बनाए। इंडिया-सी को पहली पारी में 193 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 57 और रजत पाटीदार के 42 राण के चलते इंडिया-सी ने इंडिया-बी को 321 रन का टारगेट दिया।

मैच में सिर्फ एक सेशन बचे होने की वजह से इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और इंडिया सी के कप्तान गायकवाड़ ने मिलकर मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया।  अंशुल कंबोज के आठ विकेट इंडिया सी के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने शानदार बॉलिंग की। उन्होंने 27.5 ओवर में 69 रन देकर 8 विकेट लिए। उन्होंने नारायण जगदीशन, पिछले मैच के शतकवीर मुशीर खान और सरफराज खान को आउट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *