मोगा जिले के बाघापुराना के गांव रोडे के रहने वाले 26 वर्षीय जसप्रीत सिंह की फिलीपींस की राजधानी मनीला में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार जसप्रीत सिंह पांच साल पहले रोजी-रोटी कमाने मनीला गया था। रविवार की सुबह जब वह बाइक से अपने काम पर जा रहा था तो रास्ते में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जसप्रीत सिंह के दो भाई और एक बहन हैं। वह सभी गांव रोडे में अपने ननिहाल में रहते हैं। जसप्रीत सिंह के पिता की मृत्यु हो चुकी है। परिवार का कहना है कि दिसंबर में जसप्रीत को घर आना था।