टोने टोटकों के चक्कर में दो सगी बहनों की हत्या

पुलिस मामले की जांच में जुटी
उधमसिंहनगर। टोने टोटकों के चक्कर में दो सगी बहनों की उनके ही घर में हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर के लक्ष्मीपुर पटृी की खालिक कालोनी में  शनिवार सुबह अली हसन के घर में उसकी दो पुत्रियां मृत अवस्था में पाई गईं। इस दोहरे हत्याकांड से शहर में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान सामने आया कि अली हसन का परिवार टोने टोटकों पर विश्वास करता था। यह भी जानकारी सामने आयी कि अली हसन की चार पुत्रियां व तीन पुत्र हैं। मृतका हरमीन (19) व यासीन (11) अजीबोगरीब हरकतें करती नजर आती थीं जो कभी भी अचानक चिल्लाने लगती थीं। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया इन हत्याओं के पीछे तंत्र मंत्र की संभावना दिखाई दे रही है। शवों के पास कटा हुआ मुर्गा, कुछ पैसे व खून के निशान भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।  प्रथम दृष्टया पुलिस इन दो सगी बहनों की हत्या के पीछे तंत्र मंत्र को कारण मानकर चल रही है। हालांकि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पिकअप वाहन की चपेट में आकर मासूम की मौत
नैनीताल। शनिवार को पिकअप वाहन की चपेट में आक एक नौ साल के मासूम की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली से कुछ दूरी पर एसडीएम कोर्ट के पास 9 साल का लड़का एक पिकअप वाहन की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि वनभूलपुरा ढोलक बस्ती निवासी 9 वर्षीय सिमरत पुत्र मोहताब कोतवाली क्षेत्र के पास अपने परिजनों के साथ आया हुआ था। इसी दौरान कोऑपरेटिव बैंक के पास  एक पिकअप वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में मासूम को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस पिकअप को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हालांकि पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

वृद्ध महिला को पुलिस ने तबीयत खराब होने पर अस्पताल में कराया भर्ती
देहरादून। शनिवार को अकेले रह रही वृद्ध महिला की तबियत खराब होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
शनिवार सुबह लगभग सात बजे थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन को सूचना प्राप्त हुई टर्नर रोड 3 में एक सीनियर सिटीजन महिला अकेली रहती है, जिनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब है, जिनको अस्पताल ले जाने के लिये एंबुलेंस नहीं मिल पा रही है। इस सूचना पर तत्काल थाना क्लेमेंनटाउन से पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया तथा 108 एंबुलेंस को भी सूचित किया गया। मौके पर पुलिस कर्मियों द्वारा वृद्ध महिला को थाने की गाड़ी में बैठाकर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि इसी बीच मौके पर एम्बुलेंस पहुँचने पर बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस से वेलमेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में बुजुर्ग महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है, महिला की तबीयत के संबंध में भी जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि महिला का शुगर लेवल बहुत नीचे आ गया था, जिनकी स्थिति अभी सामान्य है। महिला की पुत्री ऑस्ट्रेलिया में रहती है, जिसे पुलिस द्वारा सूचित किया गया है, वह भी जल्द पहुंच रही हैं। एसएसपी अजय सिंह ने आमजन से अपील की है कि अपने आसपास रहने वाले अकेले सीनियर सिटीजन्स की किसी भी परेशानी पर तत्काल नजदीकी थाना एवं चैकी को सूचित करें। देहरादून पुलिस सीनियर सिटीजन्स की हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *