जून में अमरीका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में होगी। विलियमसन का यह छठा और बतौर कप्तान चौथा वर्ल्ड कप होगा। वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
टीम में डेवॉन कॉन्वे की वापसी हुई है। इसके अलावा टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को भी मौका मिला है। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप के हिरो रहे रचिन रवींद्र और मैट हेनरी को भी टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड अपना पहला मैच 7 जून को अफगानिस्तान के साथ खेलेगा।
वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है- केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउदी. इसके अलावा बेन सियर्स को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है।