हरिद्वार। गौकशी मामले में कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से 25 किलो गौमांस व गौकशी उपकरण भी बरामद किये गये है। हालांकि दबिश के दौरान एक व्यक्ति फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना भगवानपुर को सूचना मिली कि ग्राम खेडी शिकोहपुर मे मोमीन पुत्र छोटिया अपने साथी के साथ अपने घर पर गौकशी कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान ग्राम खेडी शिकोहपुर मोमीन पुत्र छोटिया के घर पर छापेमारी की तो अन्दर से खट खट की आवाज आ रही थी। जिस पर पुलिस ने अन्दर जाकर देखा तो पुलिस वालों को अपनी ओर आता देख एक व्यक्ति सामान छोड़कर मौके से फरार हो गया तथा पुलिस ने आरोपी मौहम्मद जावेद पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम कालेवाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को मौके से 25 किलो गौमांस व गौकशी उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं फरार आरोपी मोमिन पुत्र छोटिया निवासी खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार की तलाश में छापेमारी जारी है।