कमेटी में सोना गिरवी रख बिना ब्याज के रूपये देने के नाम पर की 10 करोड़ की ठगी, बाप-बेटे को पुलिस ने धर दबोचा।

बांसवाड़ा शहर में, दाऊदी बोहरा समाज के करजन हसनात कमेटी के सदस्य और उनके पुत्र द्वारा समाज के लोगों के साथ किए गए सोने की गिरवी रखने के मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में कमेटी के सदस्य, उसके पुत्र, एक ज्वेलर, और एक तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास से पकड़े गए सोने की मूल्यवर्धित 15 किलो और बिस्किट की बड़ी मात्रा है, जिसका कुल मूल्य 10 करोड़ रुपए है। यह पूरी कार्रवाई को कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह की नेतृत्व में डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में की गई है।

डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि बोहरा समाज की ओर से एक समिति फकारी करजन हसनात कमेटी कार्यरत है, जिसमें सदस्य हकीमुद्दीन कलकत्तावाला शामिल हैं। इस समिति में, जब समाज के लोगों को रुपए की आवश्यकता होती है, तो वे ब्याज के बिना सोना गिरवी रखकर रुपये प्राप्त कर सकते हैं।

कमेटी के सदस्यों ने करीब 200 से अधिक लोगों का सोना गिरवी रखा और इसे हड़प लिया। इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज हुई, जिस पर पुलिस ने कमेटी के सदस्य हकीमुद्दीन कलकत्तावाला और उसके पुत्र अली अजगर को गिरफ्तार किया।

इसके अलावा, पुलिस की जाँच में एक ज्वेलर और एक तांत्रिक बाबा का भी नाम सामने आया। आरोपी इस ज्वेलर के पास सोना गिरवी रखता था और तांत्रिक उसे घर में गड़े धन को निकालने की लालच दे रहा था। आरोपी ने तांत्रिक को लगभग 5 करोड़ रुपए दिए हैं।

पुलिस ने शहर के ज्वेलर निखिल जैन और तांत्रिक सईद खान को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी से पुलिस ने 15 किलो सोने के जेवरात और बिस्किट बरामद किए हैं। अब पुलिस और भी माल बरामद करने के लिए कार्रवाई में जुटी है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही, एक ऐसी ही कमेटी के अध्यक्ष और उसके पुत्रों ने बोहरा समाज के लोगों से 5 करोड़ की लागत के सोने के जेवर का गबन किया था। पुलिस ने उस मामले में भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और सारा माल बरामद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *